पार्षद जगतार सिंह अपने वार्ड ने शुरू कराये लाखों के कार्य

चंडीगढ़: मनीमाजरा पार्षद जगतार सिंह जग्गा के अंतर्गत मनीमाजरा बाजार की अंदरूनी गलियों में 60 एमएम के मोटे पेवर लगाने का काम आज 98 लाख रुपए की लागत से शुरू हो गया है जिससे कि आने वाले कुछ ही दिनों में मनीमाजरा की सभी गाड़ियां नई बनकर तैयार हो जाएंगी जिसमें मोहल्ला समाधि गेट गुरद्वारा देहरा साहब सैनी मोहल्ला नाईयों वाला मोहल्ला एवं मोहल्ला जटा शामिल है इसी कड़ी में दूसरा काम जो कि 86 लाख रुपए की लागत से होने जा रहा है वह है 12 मल का कुआं मोरी गेट मोहल्ला दरिया वाला मोहल्ला और मनीमाजरा की खोखा मार्केट के पीछे की गली और इस काम की शुरुआत आज कर दी गई है जिसकी शुरुआत गुरद्वारा माता राज कौर कमेटी के मीत प्रधान सरदार केहर सिंह के कर कमलों से की गई और इसके साथ ही समाधि गेट मोहल्ले में बनने वाली गली का काम सरदार हरदयाल सिंह नंबरदार के कर कमलों से शुरू किया गया जिसके लिए सभी मोहल्ला निवासियों ने अपने पार्षद जगतार सिंह जग्गा का धन्यवाद किया और सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई दी इस कार्य की शुरुआत करने के दौरान रोड विंग के एसडीओ हेमंत यादव के अलावा भाजपा किसान मोर्चा के प्रधान सर्वजीत सिंह सर्वा जैलदार रणदीप सिंह ढिल्लों सरदार हरविंदर सिंह रिंपा लंबरदार सज्जन सिंह जैलदार युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल शर्मा मोनू वर्मा के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.