पीएक्सआईएल का वेब आधारित नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’ लॉन्च
नई दिल्ली । देश का पहला पावर एक्सचेंज, पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने तकनीकि आधारित अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’ को नए क्लेवर के संग लॉन्च किया। सोमवार को होटल ललित में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीएक्सआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रभाजीत कुमार सरकार ने वेब आधारित उन्नत सुरक्षा एवं सुविधाओं वाले इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को लाइव किया।
इस अवसर पर संवाददाताओं को प्रभाजीत सरकार ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य लोगों की सहभागिता को आसान बनाना और ग्राहकों को एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करान है। उन्होंने कहा कि ये नई सेवा सभी सेगमेंट के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म पर वेब-आधारित सभी सुविधाओं से सुज्जित और लैस होगी। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को पावर सेक्टर में कारोबार करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिस पर क्रेता और विक्रता रियल टाइम में अपने उत्पाद को खरीद और बेच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘प्रत्यय’ में यूजर एंड पर ऑटो अपडेट, वेब ब्राउजर ऑपरेशन, रिपोर्ट की आसानी से एक्सपोर्ट करने और प्रिंटिंग तथा स्मार्ट यूआई जैसी सुविधाएं शामिल है। प्रभाजित ने बताया कि तकनीकी रूप से उन्नत ये प्लेटफॉर्म प्रतिभागियों के पीसी पर उनके द्वारा संचालित अपडेट को हटाने में मदद करता है, ताकि क्लाइंट के एंड पर कोई एक्शन लेने की जरूरत न पड़े। जैसे ही कोई अपग्रेड उपलब्ध होता है तो क्लाइंट को संशोधित सुविधाओं और कार्यक्षमताओं का पता लगना प्रारंभ हो जाता है।
सरकार ने कहा कि देश में पावर मार्केट बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं, जहां लेन-देन की अवधि कुछ मिनटों और चंद महीनों और वर्षों तक ही फैले होने की अपेक्षा है। पीएक्सआईएल पावर मार्केट ऐसे ही सभी प्रतिभागियों का सहयोग करने और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है, ताकि उनकी बिजली (पावर) से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर सके।
प्रभाजित सरकार ने बताया कि प्रत्यय में क्लियरिंग और सेटलमेंट के साथ-साथ रिस्क मैनेजमेंट के मॉड्यूल्स भी मौजूद है। साल 2008 में शुरू पीएक्सआईएल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) एवं नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) द्वारा प्रवर्तित किया गया है। वहीं, पीएक्सआईएल के अन्य शेयर धारकों में पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) भी शामिल है, जबकि सरकारी क्षेत्र के गुजरात यूवीएनएल, मध्य प्रदेश पीएमसीएल एवं पश्चिम बंगाल एसईडीसीएल और निजी क्षेत्र की कंपनी टीपीटीसीएल, जीएमआरईटीएल और जेएसडब्ल्यूपीटीसी भी शामिल है।