पीएसयू क्षेत्र की खदान कंपनी एनएमडीसी के बिक्री और उत्पादन में वृद्धि
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की खदान कंपनी एनएमडीसी के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है।कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मई 2018 के 21.2 लाख टन के मुकाबले 2019 के मई माह में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 43.39 प्रतिशत बढ़कर 30.4 लाख टन हो गया। इस दौरान एनएमडीसी की बिक्री 23.1 लाख टन की तुलना में 45.88 बढ़ कर 33.7 लाख टन हो गयी।चालू वित्त वर्ष 2019-20 पहले दो महीनों (अप्रैल-मई) में देखें तो एनएमडीसी का उत्पादन 45.3 लाख टन से 31.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59.4 लाख टन और बिक्री 45.3 लाख टन के मुकाबले 33.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 60.7 लाख टन रही है।बिक्री और उत्पादन बढ़ने का एनएमडीसी के शेयर पर बुधवार को सकारात्मक असर दिखा। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 105.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 107.00 रुपये पर खुला।