पीजीआई ने कोविड काल में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को किया सम्मानित

चंडीगढ़। कोरोना काल में थेलिसेमिया से पीड़ित मरीज़ों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने तथा शहर के विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविरों को आयोजित करने पर रविवार को पीजीआईएमईआर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट ने भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भूपिंदर शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर सम्मानित किया। यह सम्मान श्री भूपिंदर शर्मा को पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक लाल द्वारा एक भव्य समारोह के द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान उनके साथ पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर सुचेत सहदेव, हेड रत्ती राम व अन्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भूपिंदर ने कहा कि रक्तदान महादान होता है है इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के साथ साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.