पीडबल्यूडी कर्मचारियों का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन
फतेहाबाद । पीडबल्यूडी विभाग बचाओ संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को पीडबल्यूडी के तीनों विभागों जनस्वास्थ्य विभाग, भवन व मार्ग शाखा, सिंचाई विभाग के फील्ड कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राम सिंह वरिष्ठ उपप्रधान और धर्मपाल दरियापुर ने किया। लाभ सिंह जिला सचिव ने संचालन किया। कर्मचारी नेता सूरजप्रकाश ने कहा आठ शहरों की स्कीम नगर निगमों को एक वर्ष में स्थानांतरित की गई है। इस फैसले को तुरंत निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 3 अगस्त तक फैसला वापस नहीं लिया तो 4 अगस्त को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के बावल स्थित आवास का घेराव किया जाएगा।