पीपल,नीम तथा बरगद जैसे 30 जीवनदायिनी पौधे लगाए गए

डेराबस्सी । कपिलभारत विकास परिषद डेराबस्सी द्वारा आज एक पौधारोपण का प्रोजेक्ट व्यास बरादरी सती स्थल नजदीक सदा सुख पार्क में किया गया। श्री रंजीत सिंह रेड्डी प्रधान नगर कौंसिल मुख्य मेहमान थे। परिषद प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि यह परिषद का इस वर्ष का पांचवा पौधारोपण कार्यक्रम  है। आज  पीपल,नीम तथा बरगद जैसे 30 जीवनदायिनी पौधे लगाए गए ।यह प्रोजेक्ट परिषद के जॉइंट सेक्रेटरी श्री हितेंद्र मोहन के जन्म उत्सव के अवसर पर  किया गया ।प्रधान परमजीत सिंह ने व्यास परिवार का धन्यवाद किया एवं उन्हें इस कार्य की बधाई दी ।इस अवसर पर स्टेट कन्वीनर श्री सुशील व्यास, परिषद के सचिव उपेश  बंसल, सुरेंद्र अरोड़ा, कृष्ण उपनेजा, चमन  सैनी ex-mc ,नरेश उपनेजा ex-mc , देवेंद्र सिंह एमसी, सतनाम बग्गा, पियूष कौशिक, सतीश कुमार, रमेश महेंद्रू ,बरखा राम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.