पीसीआर कर्मचारी ने पिछले एक साल में चार गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले
चंडीगढ़:~होम गार्ड में तैनात एवं पीसीआर पर ड्यूटी निभा रहे सब इंस्पेक्टर रविंदर राणा ने गश्त के दौरान शिवालिक एनक्लेव की मार्किट में एक बच्चे को अकेले घूमते देखा, बच्चे के गुम होने के शंका से अपनी ड्यूटी व इंसानियत का निर्वहन करते हुए उस 6 साल के बच्चे को उसके परिजनों एवं घर का पता पूछा जो कि बच्चा नहीं बता पाया तो राणा ने उस बच्चे को अपने साथ पीसीआर गाड़ी में बिठा कर सभी इलाकों में बच्चा गुम होने बारे पता किया,काफी मशक्कत के बाद आखिर में बच्चा विकास नगर मौली जागर का निकला जिसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे,रविंदर ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए एवं जांच पड़ताल उपरांत बच्चा उसके परिजनों के हवाले किया,परिजनों ने रवींद्र का तहदिल से धन्यवाद किया | गौरतलब है कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग में वॉलंटियर सब इंस्पेक्टर राणा पहले भी मनीमज़रा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम दयाल द्वारा सूचना मिलने पर तीन बच्चों को ढूंढ कर परिजनों के हवाले कर चुके हैं, राणा ने कहा कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम दयाल बच्चों के गुम होने पर निजी तौर पर इन्वॉल्व हो जाते हैं और चारों दिशाओं में टीमों का गठन कर बच्चा ढूंढने में लगा देते हैं,
करीब दो महीने पहले बरवाला की 9 साल की छोटी बच्ची एनएसी शिवालिक एनक्लेव में अकेले घूमती देख उसे भी उसके परिजनों तक पहुंचाया था |तब गुम हुई बच्ची को जब उसके परिजनों से मिलवाया तो उस पल को देख खुद राणा की आंखों में भी नमी आ गई थी| ऐसे ही बुडैल से गुम हुए बच्चे को मणिमाजरा से ढूंढ कर परिजनों को सौंपा था| राणा ने बताया कि पिछले एक साल में चार गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर उन्होंने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम दयाल के दिशा निर्देशानुसार परिजनों के हवाले किया |