पुतला फूंक प्रदर्शन जारी,… आज प्रशासन के रोड विंग के वर्करों ने फूका प्रशासन का पुतला
पुतले फुक प्रदर्शन जारी रहेंगे……20,जून को गवर्नर हाउस के समाने पुतला फूका जाएगा..
चंडीगढ़। गत माह 1.4.2022 से रिवाइज्ड डीसी रेट्स की नोटिफिकेशन करवाने के लिए,आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योरड पॉलिसी बनवाने के लिए ,समान काम के लिए समान वेतन लागू करवाने के लिए तथा अन्य मांगो को लेकर आज रोड विभाग के वर्करों ने कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले रैली ग्राउंड सैक्टर 25 मे प्रदर्शन कीया तथा चंडीगढ़ प्रशाशन का पुतला फूंका। प्रदर्शन मे मांग की गई कि माननीय डिप्टी कमिश्नर से 27 मई को हुई मीटिंग की भावना अनुसार माननीय डीसी को बड़े हुए डीसी रेट्स की अधिसूचना जारी कर देनी चाहिए।
जहा यह बताना जरूरी है कि
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले यूटी प्रशाशन तथा नगर निगम के मुलाजिम अपनी मांगो को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, किंतु प्रशाशन मुलाजिमों की प्रमुख मांगो पर संजीदगी से विचार नहीं कर रहा।
माननीय प्रशासक से मिलने का समय कई बार मांगा गया पर कोई समय नहीं मिला। एक तरफ मुलाजिमों के मसलों को हल नहीं किया जा रहा और दूसरी तरफ मांगो पर फैसले लेने मे समर्थ अधकारी बात करने को तैयार नहीं है।जो मीटिंग निचले स्तर पर हो भी रही है उन मीटिंगों के फैसले लागू नहीं हो रहे। प्रशासन के सख्त नर्देशो के बावजूद ठेकेदार वर्करों। का आर्थिक शोषण कर रहे हैं किन्तु प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
नेताओ ने माननीय प्रशासक से दखल देने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रशाशन को यूटी एंप्लॉयस की तर्क संगत मांगो को बिना देरी के लागू करना चाहिए, उन्हों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशाशन आउट सोर्स्ड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी नही बनता, समान काम के लिए समान वेतन का फार्मूला लागू नहीं करता,डेली वेज वर्करों को खाली पोस्टों पर रेगुलर नहीं करता तथा उनको 6 वे पे कमीशन का लाभ नही देता,एमसी के आर आर मे अमेंडमेंट नही करता , गावो से नगर निगम में आए स्वीपरो को बेसिक प्लस डीए नही देता तथा मांगो पर फैसला लेने में समर्थ अधकरी मीटिंग नही करते तो कोऑर्डिनेशन कमेटी संघर्ष और तेज करने के लिए मजबूर होगी ।
मुलाजिमों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार,पेट्न श्याम लाल घावरी तथा यूनाइटेडफ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयज यूनियन के प्रधान सीतल सिंह, चेयरमैन बलकार सिंह ने कहा कि अगर प्रशाशन मुलाजिमों की मांगो पर संजीदगी नहीं दिखता तो पुतला फूंक प्रदर्शन 20 जून तक जारी रहेगा ।
20 जून को गवर्नर हाउस के समाने पुतला फूका जाएगा जिसकी पुरी जिमेदारी प्रशाशन के अधकरियो पर होगी।
आज के प्रदर्शन को सतिंदर सिंह ,राकेश कुमार,सुरेश कुमार,
श्याम लाल घावरी, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयीज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह,एमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज के प्रधान अनिल कुमार,इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल , एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह तथा,एमसी एलेक्ट्रिकल से दलजीत सिंह, फायर विभाग से मनदीप सिंह, आद ने संबोधन किया।