पुरानी पेंशन नीति की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने की सांकेतिक भूख हड़ताल

फतेहाबाद । हरियाणा में कर्मचारी लगतार पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग कर रहे है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी लगातार संघर्षरत है, इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति की मांग पर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इसको लेकर 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों, अधिकारियों में भारी नाराजगी है और पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार से आर पार की लड़ाई लडऩे को तैयार है। इसी कड़ी में शनिवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा विजय भूना की अध्यक्षता में फतेहाबाद में सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। इसमें कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सचिव विकास, टोहाना ब्लाक प्रधान ओमप्रकाश लांग्यान, फतेहाबाद ब्लाक प्रधान देवेंद्र शर्मा, जाखल ब्लाक प्रधान नरेश कुमार सहित जिला व ब्लाक कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जिले के सभी विभागों के पेंशन विहीन कर्मचारियों ने एक दिन के सांकेतिक अनशन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.