पुरानी रंजिश के चलते गांव मुकंदपुर के चौकीदार से की मारपीट
डेराबस्सी । डेराबस्सी के मेन बाजार में वीरवार शाम पुरानी रंजिश के चलते गांव मुकंदपुर के चौकीदार से मारपीट की गई। चौकीदार गुरदीप अपनी पत्नी व बेटी को लेकर बाजार में खरीदारी करने आया था। जख्मी गुरदीप को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मुकंदपुर से ही हमलावर का एक युवक भी भर्ती है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। गुरदीप के अनुसार उनका हमलावर पक्ष के लोगों से एक जाली मोहरें लगाकर शिनाख्त कराने के आरोप में एक मामला पुलिस में दर्ज है। उस पर अपनी शिकायत वापिस लेने के लिए तरह तरह का दबाब बनाया जा रहा है। वीरवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी पत्नी व छोटे बच्चे के साथ डेराबस्सी में करियाना की दुकान पर सामान लेने गया था। वहां राजकुमार व रविंदर भी आ धमके और उसे जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उस पर किसी नुकीली चीच से हमला कर दिया। उसके सिर, हाथ व चेहरे पर चोट आई है। दूसरी ओर, अस्पताल में भर्ती राजकुमार के अनुसार मारपीट गुरदीप ने शुरु की जबकि वह दुकान में सामान लेने गया था। डेराबस्सी पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।