पुलिस लाइन में स्थित सेफ हाउस का सीजेएम ने किया औचक निरीक्षण
भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय व भोजनालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस के जोड़ों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तार से बताया और कोरोना महामारी के बचाव के लिए सोशल दूरी बनाए रखें बार-बार साबुन से हाथों को धोएं सेनीटाइजर का प्रयोग करें, मुंह पर मास्क का प्रयोग करें, मास्क का प्रयोग ठीक ढंग से करें और औपचारिकता ना करें। जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके और टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव हिमांशु सिंह ने सेफ हाउस के इंचार्ज को यहां आने वालो की स्वास्थ्य जांच व पौष्टिक भोजन देने और इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। इस अवसर पर सेफ हाउस मे कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सहायक कमलजीत सिंह, दिनेश कुमार कोऑर्डिनेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।