पुलिस लाइन में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया – सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम कम सचिव कपिल राठी ने पुलिस लाइन में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सेफ हाउस मे रह रहे युगल जोड़ो के रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय, खानपान, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा उनकी समस्या सुनी और उनका निदान भी किया। सेफ हाउस के युगल जोड़ों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तार से बताया और कोरोना महामारी के बचाव के लिए भीड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी।
प्राधिकरण के सीजेएम कम सचिव कपिल राठी ने सेफ हाउस के स्टाफ को यहां आने वालो की स्वास्थ्य जांच व पोस्टिक भोजन देने और इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। इस अवसर पर सेफ हाउस स्टाफ आदि मौजूद रहे।