पूंडरी नगरपालिका चेयरपर्सन संतोष खुराना और तीन पार्षद जेजेपी में हुए शामिल

पार्षद प्रतिनिधि पवन सैनी, राजकुमार सैनी, पालाराम कश्यप भी जेजेपी में आए
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया पटका पहनाकर स्वागत

कैथल। पूंडरी में आज उस समय जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब नगरपालिका की चेयरपर्सन संतोष खुराना और तीन पार्षदों ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित डिप्टी सीएम आवास पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी नगरपालिका की चेयरपर्सन संतोष खुराना, पार्षद प्रतिनिधि पवन सैनी, पार्षद राजकुमार सैनी, प्रतिनिधि पालाराम कश्यप और इनके सभी साथियों को पार्टी का पटका पहनाते हुए जेजेपी में स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए नये साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से पूंडरी में जेजेपी को और मजबूती मिली है। वहीं जेजेपी में शामिल हुई संतोष खुराना व तीनों पार्षदों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है और पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे बखूबी निभाएंगे। इस मौके पर जजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू ढुल मुख्य रूप से मौजूद रहे।बाक्सपूंडरी हलके की राजनीति के सर्द मौसम में उस समय गर्माहट पैदा हो गई। जब मौजूदा हलका विधायक के समर्पित चेयरपर्सन व 4 पार्षदों ने अलविदा कहते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जजपा का दामन लिया। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि पिछले सप्ताह चेयरपर्सन प्रतिनिधि सहित कई पार्षदों का  प्रतिनिधिमंडल दुष्यंत को चंडीगढ़ में मिला था। उसके बाद उक्त पार्षदों का जजपा में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि बगावत के तेवर अपना चुके पार्षदों में से दो को मनाने की कवायद विधायक समर्थकों ने अपने स्तर शुरू कर दी थी। लेकिन वीरवार को चेयरपर्सन व इन पार्षदों ने जजपा को दामन थाम कर पूर्ण विराम लगाने का काम किया। 25पीयूएन1, चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चेयरपर्सन व पार्षदों को पार्टी में शामिल करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published.