पूंडरी में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
आज 14 से 17 व 17 से 19 वर्षीय लडक़ों के हुए मुकाबले
वालीबाल में रसीना, खो-खो में सिरसल जीता
कैथल। इनडोर आउटडोर खेल स्टेडियम पूंडरी में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश चंद्र कौशिक ने किया। खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के जोनल सचिव रामपाल प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर व खेल का संचालन राजवीर टाया पीटीआई व नरेश बनावाला ने किया। खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता वालीबाल, फुटबाल, योगा, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, शतरंज व कुश्ती सहित अन्य मुकाबले हुए। आज प्रतियोगिता में 14 से 17 व 17 से 19 वर्षीय लडक़ों के मुकाबले हुए। जिनको संपन्न करवाने में पीटीआई नरेश बनवाला, सुलतान सिंह, सुभाष चंद्र, प्रदीप कुमार डीपीई, जगदीश कोबरा, दलसिंह, दिलबाग सिंह, कोमल कौशिक, रमेश कुमार, पवन कुमार, राजपाल सिंह, रामभज शर्मा व बालीबाल कोच कर्मवीर गोलन की अहम भूमिका रही।
यह हुए मुकाबले-
19 वर्षीय लडक़े वालीबाल में रसीना ने पाई को हराया, 14 वर्षीय खो-खो में सिरसल ने केवीएम पाई को हराया, 14 व 17 वर्षीय क्रिकेट में पाई प्रथम रहा। 19 वर्षीय लडक़ों में जड़ौला प्रथम रहा। नरेश बनवाला ने बताया कि 2 सितंबर को लड़कियोंं के मुकाबले होंगे और 3 सितंबर को लड़कियों व लडक़ों के एथलेटिक मुकाबले खेले जाएंगे।