पूंडरी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव

कैथल। जय भारत ड्रामाटिक क्लब पूंडरी की ओर से पूंडरी स्थित स्टेडियम में दशहरा महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा पशुधन बोर्ड के चेयरमैन व हलका विधायक रणधीर गोलन ने शिरकत की व अध्यक्षता क्लब के प्रधान नरेश मनचंदा ने की। कार्यक्रम में विशिष्टï अतिथि के रूप में नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि पवन सैनी मौजूद रहे। क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रावण, मेधनाथ व कुंभकर्ण के तीन पुतले बनाए गए थे, बता दे कि क्लब पिछले 49 वर्षों से दशहरा उत्सव का शानदार आयोजन करता आ रहा है। दशहरा उत्सव के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हलका विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि आज पूरा देश अच्छाई की बुराई पर जीत का यह त्यौहार मना रहा है। ऐसे पवित्र अवसर पर हमें भी संकल्प लेना होगा कि हम अच्छाई की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि का दशहरा उत्सव में पहुंचने पर क्लब के पदाधिकारियों और शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया और क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने क्लब को अपनी ओर से कल्ब को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के तीनों पुतलों धू-धू कर जले। इससे पूर्व ड्रोन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर कल्ब के प्रधान एवं पार्षद प्रतिनिधि मनचंदा, नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि पवन सैनी, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि मनदीप राज गोलन, पार्षद जयपाल सैनी बोबी, रामकुमार सैनी, बलजीत सिंह, कीमत बंसल, अजीत बख्शी, अनिल आर्य, भूप सिंह सैनी, बंटी ग्रोवर, अश्विनी खुराना, सुनील दुआ सहित कल्ब के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.