पूंडरी में व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या मामले में आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल।पूंडरी में करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में वीरवार की सुबह एसपी मकसूद अहमद ने आरोपी की गिरफ्तारी बारे खुलासा करते हुए बताया कि थाना पूंडरी प्रबंधक इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम द्वारा हत्या के मामले में करीब 29 वर्षीय आरोपी पाई गेट पूंडरी निवासी अकिंत उर्फ हरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पाई गेट पूंडरी के रहने वाले अमन की शिकायत अनुसार विजय उर्फ बिजा निवासी पूंडरी रिश्ते में उसका चाचा लगता है। जिसके पास एक लडका पुनित है। लगभग 10 दिन पहले उसके चाचा विजय का अकिंत, विकाश व रिसाल सभी निवासी पूंडरी के साथ किसी बात को लेकर लडाई झगडा हो गया था तथा उन्होने उसके चाचा को पीटा था लेकिन उस लडाई झगडे का आपस में पचांयती तौर पर राजीनामा हो गया था। उसके बाद भी अकिंत उसके चाचा से रजिंश रखे हुए था। 19 दिंसबर को शाम के 5-30 बजे मै पाई गेट पूंडरी पर स्थित CSC सैंटर में बैठा था तथा मेरे पास मेरे चाचा का लडका पुनित भी था। मेरे चाचा विजय किसी काम से पाई गेट पूंडरी गली में खडा था उसी समय अकिंत उपरोक्त वहां आ गया तथा एक दुकान से बिंडा लेकर मेरे चाचा को ये कहते हुए कि आज तुझे जिंदा नही छोडूगा बिंडे से हमला कर दिया । जिससे मेरे चाचा को काफी गभींर चोटे लगी। जो मै व पुनित मेरे चाचा को छुडवाने के लिए गए तो आरोपी मौका से भाग गया। हमने मेरे चाचा को कल्पना हस्पताल करनाल में दाखिल करवा दिया लेकिन हमले में लगी चोटो के कारण मेरे चाचा विजय की मौत हो गई। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। मामले की त्वरित कार्रवाई दौरान आरोपी को काबू किया गया। एसपी ने बताया कि प्रराभिंक पूछताछ दौरान सामने आया कि पहले हुए लडाई झगडा में पचांयती राजीनामा होने पर मृतक विजय ने लडाई झगडा में लगी चोटो के ईलाज के लिए 2 हजार रुपए उसके घरवालों से लिए थे, जिस बारे अकिंत विजय से रजिंश रखे हुए था। आरोपी अकिंत वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का वारदात में प्रयुक्त बिंडा की बरामदगी के लिए 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.