पूरे शहर में लगेंगे बालश्रम निषेध के पोस्टर, निकाली जायेंगी रैलियां
फरीदाबाद । मंगलवार को फरीदाबाद सेक्टर 12 में डिप्टी लेबर कमिश्नर सुधा चौधरी ने बालश्रम रोकने को लेकर पोस्टरों का विमोचन किया। इन पोस्टरों को पूरे शहर में लगाया जाएगा, ताकि बालश्रम जैसी कुरीतियों को खत्म किया जा सके। बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई विश्व बाल श्रम निषेध साप्ताहिक कार्यक्रम चला रही है जिसके तहत पोस्टर विमोचन किया गया है। डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई बालश्रम को लेकर बेहतर कार्य कर रही है, हम विश्व बालश्रम दिवस पर शहर के स्लम क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र और बाजारों में बालश्रम रोकने के लिये रैलियां निकालेंगे। इस कार्यक्रम में डिप्टी लेबर कमिश्नर सुधा चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुकमणी और रामफल सहित अन्य अधिकारीगढ मौजूद रहे।