पूर्व प्रधान के केबिन में वकीलों का तोड़फोड़
पूरी वारदात कैमरे में कैद
चंडीगढ़। जिले के कोर्ट परिसर में वकीलों ने बार के पूर्व प्रधान के केबिन में तोड़फोड़ की। इस दौरान समान चोरी कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फुटेज के आधार पर पुलिस वकीलों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि बार के पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में उसका चैम्बर नं 108 है। जिसमें पूर्व प्रधान और महासचिव ने आकर तोड़-तोफ की। उन्होंने बताया कि दोनों से दो-तीन महीने पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन मामला रफा-दफा हो गया। उसी का बदला लेने के लिए आए थे और एल्युमिनियम व सेटी चोरी करके ले गए। इसके बार में उमेश ने आरोपियों से पूछा तो वह जान से मारने की दिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।