पूर्व विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में बिताए हुए अपने अविस्मरणीय अनुभवों को किया सांझा

नवोदय विद्यालय देवराला में जेएनवीडी एलुमनी एसोसिएशन की ओर से बसंत उल्लास समारोह का आयोजन
भिवानी । जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला के प्रांगण में जेएनवीडी एलुमनी एसोसिएशन की ओर से बसंत उल्लास-2022 (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। विद्यालय में पहुंचने पर वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 
 बसंत उल्लास में आकर सभी पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए हुए समय, पढ़ाई और अध्यापकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन इत्यादि अनुभवों को सांझा किया गया। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थानों के मुकाबले नवोदय विद्यालय का अनुशासन, वातावरण और शिक्षण कार्य कहीं अधिक बेहतर है। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एलुमनी ने वर्तमान विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने गुरूजनों का सम्मान करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि आज नवोदय भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ब्रांड बॉन्डिंग बन गया है। यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी उच्चे पदों को हासिल करने के बाद भी एक-दूसरे की मदद करना नहीं भूलते। समारोह के दौरान बैच अनुसार पूर्व विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। 
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार गोयल ने पूर्व विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि एसोसिएशन द्वारा जो भी कार्यक्रम विद्यालय में चलाए जाएंगे, उसमें विद्यालय प्रबंधन कमेटी और छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष रखी। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसकी पूर्व विद्यार्थियों ने खूब सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.