पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, पत्नी और बेटे खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फरीदाबाद । फरीदाबाद कोतवाली में शुक्रवार को पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, उनकी पत्नी अनीता भाटिया और पुत्र राहुल भाटिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 व 120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ है। तीनों पर सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचने का आरोप है।ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेज सोसाइटी निवासी सरिता पत्नी रामभगत ने इस संबंध में 25 जुलाई को कोतवाली में शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया है कि चंद्र भाटिया, अनीता भाटिया और राहुल भाटिया ने उसे एक प्लाट मुजेसर क्षेत्र में बेचा था। जांच में यह प्लाट सरकारी पाया गया है। जांच अधिकारी एएसआई प्रवीन कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चंद्र भाटिया के पिता स्वर्गीय कुंदनलाल भाटिया भी विधायक रहे हैं। चंद्र भाटिया पूर्व में हजकां के टिकट पर फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वह कुछ समय तक इनेलो में रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.