पूर्व CPS अनीता यादव ने बेटे के साथ कांग्रेस में की वापसी

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी से निष्कासित होने के बाद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) अनीता यादव ने बेटे सम्राट यादव के साथ कांग्रेस में वापसी कर ली है।अनिता यादव चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुई। बता दें कि अटेली से पूर्व विधायक अनिता यादव जजपा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर तैनात थी और जेजेपी द्वारा अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बीती 3 अक्टूबर को निष्कासित कर दिया गया था।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में आज आदमपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद अनिता यादव के साथ ही कई इनेलो और जजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.