पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली । ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन आम जनता को राहत दे दी है। इन कंपनियों ने सोमवार को देश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं कंपनियों ने लगातार 11वें दिन डीजल के दामों को भी स्थिर रखा है।

बीते गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। यह पेट्रोल के दाम 28 नवंबर,2018 के बाद सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं डीजल के दामों में लगातार स्थिरता देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से देश में महंगाई कंट्रोल में दिखाई दे रही है। डीजल की कीमतों में आखिरी बाद बदलाव 12 जुलाई को किया गया था। उस समय तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।

चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
आज देश के चार महानगरों में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के कल वाले ही दाम पर बिक रहा है। आज दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपये और चेन्नई में 76.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

डीजल के दाम: 
देश के चार बड़े शहरों में डीजल के दाम स्थिर हैं। दिल्ली में 66.24 रुपये, कोलकता में 68.31 रुपये, मुंबई में 69.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में 69.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.