पैदल जा रहे नौजवान पर हमला करके उसका कत्ल करने का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद
कातिलों की धरपकड के लिए पुलिस जगह-जगह कर रही छापेमारी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मनीमाजरा में बीती देर रात पैदल जा रहे नौजवान पर हमला करके उसका कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान वाल्मीक मोहल्ले के रहने वाले सूरज के रूप में हुई है जोकि नगर निगम में ठेके पर काम करता था।जानकारी मुताबिक वह परिवार का गुजारा करने के लिए बैंड-बाजे की टीम में भी काम करता था।शनिवार रात को वह एक प्रोग्राम से वापिस लौट रहा था। जब वह चिल्ड्रेन पार्क नजदीक पहुंचा तो उसके सामने से मुंह ढके हुए नौजवानों ने उसे घेर लिया। उन्होंने सूरज पर काफी वार किए और उसे लहु-लुहान कर दिया। सूरज को इस हालत में देख कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दिया। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उसकी तरफ आए नौजवान सूरज को मारते हुए वहां से निकल जाते हैं। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से इस फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। थाना मनीमाजरा में इस सम्बन्धित मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की तरफ से दोषियों की खोज में छापेमारी की जा रही है।