पौधरोपण कर श्रीदेव सुमन को किया याद
गोपेश्वर । शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर गुरुवार को संस्थाओं व संगठनों ने याद कर श्रद्धाजंलि दी। राजकीय इंटर काॅलेज गोदली व राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल हरमनी के छात्रों ने पौधरोपण कर श्रीदेव सुमन को याद किया। इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता रैली का आयोजन किया।
चमोली के पोखरी ब्लाक में राजकीय इंटर कालेज गोदली में पेड़ वाले गुरुजी धनसिंह घारिया के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया। जिसमें 500 से अधिक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें बुराशं, बांज, डेकन, देवदार सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विक्रम प्रजापति ने कहा श्रीदेव सुमन ने इस धरती को बचाने के लिए जो त्याग किया वह सभी के लिए एक सीख है। इस अवसर पर प्रदीप बिष्ट, केशव नौटियाल, मनबरसिंह नेगी, शैलानी, शंकुतला चैहान आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर गोपेश्वर में वृद्धाश्रम में जाकर वहां निवास कर रहे वृद्धजनों को फल वितरित कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, योगेंद्र बिष्ट, मनमोहन चतुरा, सुधीर बिष्ट, सुमित असवाल, प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।