प्रदेश के भविष्य को बचाने, जनता को जगाने, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए जन जागृति य़ात्रा पर निकला हूँ :- बलराज कुंडू

आज जन जागृति य़ात्रा के 18वें दिन कैथल जिले से कुरूक्षेत्र जिले में किया य़ात्रा ने प्रवेश

पुंडरी, म्योली/रावण हेड़ा, फरल, ढांड चौराहा, ढांड बस स्टैंड, पबनावा, पिण्डारसी चौराहा से होते हुए गांव खानपुर पहुंची पैदल यात्रा

कैथल। अगर प्रदेश का युवा खुशहाल नहीं होगा और आगे नहीं बढ़ेगा तो प्रदेश कैसे आगे बढ़ सकता है ? युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन ज़रूरी है और इसलिए प्रदेश के भविष्य को बचाने, जनता को जगाने, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए मैं जन जागृति य़ात्रा पर निकला हूँ | ये शब्द जन जागृति य़ात्रा के नेतृत्वकर्ता विधायक महम बलराज कुंडू ने आज य़ात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे | श्री कुंडू ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है, प्रदेश देश में बेरोजगारी में न.1 पर है | आज युवाओं को CET के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है | हमारे बच्चों को पुलिस की जॉइनिंग के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है इससे बड़ा कोई और दुर्भाग्य नहीं हो सकता | चुनाव से पहले बड़े-बड़े सपने दिखाकर नौकरी देने के दावे करते हैं | दुर्भाग्य देखिये चुनाव के बाद एक भी भर्ती अभी तक मेच्योर नहीं करवा पाए हैं और ना ही किसी की जोइनिंग करवा पाए हैं | हमारे बच्चों का भविष्य आज खतरे में है | आज मैं आपके बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर आप लोगो को जगाने आया हूँ | ये बलराज कुंडू आपको कहने आया है, आपको उठाने आया है, आपके बच्चो का भविष्य बचाना होगा, उनको नशे की तरफ जाने से रोकना होगा | जब उनको अच्छी नौकरिय़ां मिलेगी, तब वो नशे की तरफ नहीं जाएगे, इसलिए व्यवस्था परिवर्तन बेहद ज़रूरी है | जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू की अगुवाई में आज जनजागृति यात्रा 18वें दिन पुंडरी से आरंभ होकर गांव मोली/रावण खेड़ा, फरल, ढांड चौराहा, ढांड बस स्टैंड, पबनावा, पिण्डारसी चौराहा से होते हुए गांव खानपुर पहुंची | पूरे रास्ते जगह जगह य़ात्रा का जोरदार स्वागत हुआ और पुष्प गुच्छ, पुष्प वर्षा और पगड़ी पहनाकर जनसेवक मंच संयोजक और महम विधायक बलराज कुंडू का जोरदार अभिवादन किया गया | आज जन जागृति य़ात्रा के 18वें दिन य़ात्रा कैथल जिले से करूक्षेत्र जिले में प्रवेश कर गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.