प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव के प्रयास रंग लाए

*प्रदेश का पहला राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में एक माह में शुरू होंगी कक्षाएं*

*शैक्षणिक सत्र 2022-23 से बीएएमएस में 100 सीटों पर एडमिशन को मंजूरी*

नारनौल। प्रदेश का पहला राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में एक महीने में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बीएएमएस 100 सीटों की मंजूरी मिल चुकी है। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव पिछले कई महीनों से इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में लगे हुए थे। आखिरकार उनके द्वारा किए गए प्रयास रंग लाए और जिले में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू हुआ।
मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआरईएसएस) की टीम ने कुछ माह पहले कॉलेज का दौरा किया था। इस टीम ने पटीकरा में बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अंडर ग्रेजुएट (बीएएमएस) पाठ्यक्रम में 100 सीटों के साथ कॉलेज में एडमिशन करने की मंजूरी दी है।
यहां पर पिछले चार-पांच साल से आयुर्वेद अस्पताल चल रहा था। लगभग 21 एकड़ में बना इसका भव्य भवन कक्षाएं शुरू करने की सभी शर्तों को पूरी करता है। आगामी 25 दिसंबर से एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इलाके के लोगों की यह काफी लंबे समय से मांग थी जिसे सरकार ने पूरा किया है।
प्रदेश में अब यह एकमात्र राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज होगा। इसके अलावा श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट (बीएएमएस) पाठ्यक्रम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.