प्रदेश सरकार ग्राम स्तर तक विकसित कर रही है बेहतर खेल अधोसंरचना – संजय अवस्थी

सोलन : अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर तक बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित कर रही है ताकि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर मिल सके। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली स्थित अर्जुन खेल मैदान कोटली में आयोजित तृतीय श्री धर्म पाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री धर्म पाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में अर्की विधानसभा क्षेत्र की 45 टीमों ने भाग लिया।
संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में हर क्षेत्र में अनेक युवा प्रतिभाएं हैं। इन प्रतिभाओं को सही समय पर सही अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने राष्ट्र तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में सम्पन्न महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिमाचल की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर ने सर्वोच्च स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अन्य खेलों में भी हिमाचल के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाना आवश्यक है। वर्तमान समय में नशा समाज के लिए एक चुनौती बना हुआ है। युवाओं को नशे से दूर रखने और उनकी शारीरिक क्षमताओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में खेल एक आवश्यक माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं की खेलों की ओर रूचि और उनकी हिस्सदारी बढ़ाने के लिए प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
विधायक ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए खेल की बारिकियां समझना आवश्यक है और इन्हें समझने के लिए कोच का होना अहम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र में एक क्रिकेट अकादमी खोलने पर भी विचार कर रही है।
विधायक ने कहा कि दाड़लाघाट में एक बेहतर खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है। विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत जहां नागरिक अस्पताल अर्की में 07 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं वहीं शीघ्र ही यहां अल्ट्रा साउंड मशीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में डायलिसिस केन्द्र स्थापित करने की भी स्वीकृति मिल गई है, जिसका कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।
विधायक ने विजेता टीम दधोगी इलेवन को 51 हज़ार रुपए और ट्राफी व उपविजेता टीम सौरव इलेवन घनागुघाट को 31 हज़ार रुपए और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया और खिलाड़ियों केे उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने शालाघाट में औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत दो शौचालयों के निर्माण कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.