प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज अडवाणी को दी बधाई

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज अडवाणी को 22वां विश्व खिताब जीतने पर बधाई दी है।  प्रधानमंत्री ने पंकज को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “बधाई हो पंकज अडवाणी। पूरे देश को आप पर गर्व है। आपका तप सराहाने योग्य है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

बता दे कि पंकज ने हाल ही में म्यानमार में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले साल की तरह इस साल भी फाइनल में ने थ्वाय को 6-2 से करारी मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। आडवाणी ने पिछले साल भी थ्वाय को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय खिलाड़ी ने 2014 के बाद से हर साल बिलियर्डस या स्नूकर या दोनों में ही खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.