प्रधानमंत्री ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में तनावमुक्त होकर शानदार प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट संदेश में कहा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हुई हैं। सभी युवा परीक्षा वारियर्स, उनके माता-पिता और शिक्षकों को शुभकामनाएं। मैं अपने युवा मित्रों से खुश और तनावमुक्त होकर परीक्षाओं में उपस्थित होने का आग्रह करता हूं। आपका महीनों का कड़ा परिश्रम और तैयारी निश्चित रूप से महान चीजों को जन्म देगी। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी।