प्रधानमंत्री शिक्षुता मेला में हुआ 207 शिक्षुओं का चयन
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सोमवार को को प्रधानमंत्री शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 357 विद्यार्थियों में से 207 शिक्षुओं का चयन किया गया।
प्रधानमंत्री शिक्षुता मेला के दौरान राजकीय आईटीआई भिवानी के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि यह मेला भारत सरकार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार लगाया गया है। इस रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद, हीरो मोटर्स नॉएडा, पोली मेडिकेयर लिमिटेड फरीदाबाद भारत शीट्स लिमिटेड गुरुग्राम जैसी बड़ी कंपनियां व भिवानी जिले से जीबीटीएल, दिशा जुट मील, डेनिअल फर्नीचर तथा गणेश इंजीनियरिंग वकर््स व जिले के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठान जैसे चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जैसे सरकारी प्रतिष्ठानों ने भी हिस्सा लिया।
मेला के दौरान शिक्षुता अनुदेशक राज कुमार ने आईटीआई छात्रों को मार्गदर्शन कर रोजगार के अवसर बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में हरियाणा के विभिन्न जिलों से कुल 357 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और इस दौरान विभिन्न संस्थानों द्वारा 207 प्रार्थियों का चयन शिक्षुता व प्लेसमेंट हेतू किया गया। मेले में चयनित अभ्यर्थियों को 10 से 14 हजार रूपए तक का मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को शिक्षुता का महत्व बताते हुए कौशल बढ़ाने बारे भी मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई भिवानी से वर्ग अनुदेशक हरीश कुमार, सुभाष सिवाच, रोशन लाल, मंदीप, मुकेश, अमन व विजेता अपरेंटिस तथा अन्य स्टाफगण उपस्थित रहे।