प्रधानमंत्री से तारीफ सुनकर गद गद हुए दुल्हेडी के युवा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में दुल्हेड़ी के युवा संगठन की तारीफ

डीसी नरेश कुमार ने भी दी युवा संगठन को बधाई

भिवानी/तोशाम। पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने जब रविवार को जब अपने मन की बात कार्यक्रम में दुल्हेडी के युवा स्वछता जन सेवा समिति द्वारा स्वछ्ता मे योगदान की तारीफ की तो, इस युवा स्मिति के साथ साथ ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नही रहा। डीसी नरेश नरवाल ने भी संगठन सदस्यों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि दुल्हेडी की युवा स्वच्छता जन सेवा समिति पिछले 3 साल से सफाई अभियान कार्य में जुटी हुई है। इस संस्था ने 20 अक्टूबर 2019 से सफाई अभियान की शुरुआत की थी और 5 दिसंबर 2019 को इस संस्था का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस संस्था का नाम युवा स्वच्छता जन सेवा समिति पड़ा। संस्था के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि संस्था ने अपने गांव में सफाई अभियान की शुरुआत की थी और उससे आगे बढ़कर अपने आसपास के गांव में स्कूलों में भी सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा संस्था ने भिवानी शहर में भी सफाई अभियान चलाया चलाया। संस्था ने गुरुग्राम में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर सफाई अभियान चलाया गया। इस संस्था में कुल 50 के करीब सदस्य हैं। इस संस्था ने कोरोना कॉल में भी तोशाम कस्बा मे विभिन्न जगह-जगह राशन वितरित किया। इस दौरान संस्था ने एक बच्ची को भी गोद लिया और संस्था ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इसके अलावा संस्था पर्यावरण संरक्षण में भी अपना अहम योगदान कर रही है। हर साल मानसून के मौसम में 300-400 पेड़ हर साल लगाती है और उन पेड़ों का लगाने के साथ-साथ रखरखाव भी करती है। उन्होने कहा कि पीएम श्री मोदी से तारीफ सुन कर न केवल संस्था के युवा उप प्रधान जगदीश फौजी व महेंद्र सिंह, सचिव नरेंद्र उप सचिव बलजीत सिंह व कैशियर साधु राम बल्कि ग्रामीण भी खुश हँ। इससे युवाओं में नया जोश आया ह। इस बारे डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात ह कि पीएम श्री नरेंदर मोदी ने दूल्हेडी की युवा समिति की तारीफ की है। इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.