प्रशिक्षण विमान खरीद मामले में हो राबर्ट वाड्रा की भूमिका की जांच : निशिकांत दुबे
नई दिल्ली । लोकसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने भारतीय वायुसेना के लिए 75 बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की भूमिका की जांच करने की मांग की है।
सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान दुबे ने इस मामले को जोर-शोर से उठाते हुए संप्रग सरकार के कार्यकाल में 75 पिलैटस बेसिक प्रशिक्षण विमान खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने वाड्रा की भूमिका की जांच के साथ ही तत्कालीन सरकार के रक्षामंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के साथ ही स्विट्जरलैंड स्थित पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस के सदस्यों के हंगामें के बीच दुबे ने वाड्रा के नाम पर विदेशों में संपत्ति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को भी जांच के दायरे में लाया जाए। इस बीच कांग्रेस सदस्यों की बात को अनसुना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दूसरे सदस्य को अपनी बात रखने का निर्देश दिया।