प्रेस क्लब डेराबस्सी के प्रधान बने रणवीर, हैप्पी पंडवाला चेयरमैन,
डेराबस्सी । प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी रजि. 2589 के वार्षिक चुनाव निवर्तमान महासचिव मनोज राजपूत की अगुवाई में संपन्न हुए। इसमें हाजिर सदस्यों ने सर्वसम्मति से रणबीर सैनी को प्रधान और हैप्पी पंडवाला को चेयरमैन बनाया। अन्य पदाधिकारियों में सर्वसम्मति से ही अनिल शर्मा को वाइस चेयरमैन, गुरमिंदर बब्बू को महासचिव, लालडू से विद्यासागर को कैशियर, उज्जवल शर्मा को सीनियर उपप्रधान, दयानंद बबली व सुखविंदर सैनी को उपप्रधान, गुरजीत इस्सापुर को संयुक्त सचिव, सुरिंदर पुरी को स्टोर इंचार्ज, सुधीर मिड्डा को आईटी सैल इंचार्ज व अतर सिंह को क्लब का चीफ पैटर्न बनाया गया। इस मौके यशपाल चौहान, डॉ दिनेश मित्तल, श्याम सिंह संधू, गुरपाल सिंह, चंद्रपाल अत्री भी मौजूद थे। प्रधान रणबीर सैनी ने प्रेस क्लब समेत पत्रकारिता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया।