प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम जारी,

ईस्सापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी,

डेराबस्सी । प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी, (रजि.2589) द्वारा डेराबस्सी हलके में पढ़ता पंजाब मुहिम के तहत ईस्सापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी स्टेशनरी बांटी गई। क्लब के प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में प्रेस क्लब ने जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को पेन, पेंसिल रबड़ व कॉपियां समेत शिक्षा सामग्री बांटी। उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेस क्लब हर संभव मदद करेगा।
प्रधान रणबीर ने भरोसा दिया कि जरुरमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी के अलावा बैग, वर्दियां, जूते आदि सामग्री मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल में टीचर हरविंदर कौर व गुरजीत सिंह ने प्रेस क्लब के सदस्यों का उक्त मदद के लिए आभार जताया। मौके पर प्रेस क्लब हलका डेराबस्सी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह, प्रधान मनोज राजपूत, डेराबस्सी क्लब के चेयरमैन हैप्पी पंडवाला, गुरमिंदर बब्बू, अनिल शर्मा, उज्जवल शर्मा, यशपाल चौहान, अतर सिंह, गुरजीत ईस्सापुर, सुखविंदर सिंह, दयानंद बबली, सुरिंदर पुरी, सुधीर मिड्‌डा, चंद्रपाल अत्री, विद्यासागर, इकबाल सैनी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.