प्रेस क्लब सब डिवीजन डेराबस्सी द्वारा ‘पढ़ता पंजाब’ मुहिम शुरु,
त्रिवेदी कैंप सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी,
डेराबस्सी। प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी, (रजि.2589) द्वारा डेराबस्सी हलके में पढ़ता पंजाब मुहिम की शुरुआत त्रिवेदी कैंप के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल से की गई। यहां क्लब के प्रधान रणबीर सिंह की अगुवाई में प्रेस क्लब ने 100 से अधिक जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को पेन, पेंसिल रबड़ व कॉपियां समेत शिक्षा सामग्री बांटी। उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेस क्लब हर संभव मदद करेगा।
प्रधान रणबीर ने भरोसा दिया कि जरुरमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी के अलावा बैग, वर्दियां, जूते आदि सामग्री मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल मुख्य टीचर नरिंदर कौर ने प्रेस क्लब के सदस्यों का उक्त मदद के लिए आभार जताया जबकि कुछ पंचायत सदस्य भी मौके पर मौजूद थे। मौके पर प्रेस क्लब हलका डेराबस्सी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह, प्रधान मनोज राजपूत, डेराबस्सी क्लब के चेयरमैन हैप्पी पंडवाला, गुरमिंदर बब्बू, अनिल शर्मा, उज्जवल शर्मा, यशपाल चौहान, अतर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, दयानंद बबली, सुरिंदर पुरी, सुधीर मिड्डा, चंद्रपाल अत्री, विद्यासागर, इकबाल सैनी व अमित कालिया भी मौजूद थे।