प्रॉपर्टी टैक्स ना देने पर जिमखाना, रैड बिश्प, गर्वनमेंट प्रेस, एचएसआइडीसी बिल्डिंग होगी सील
महापौर कुलभूषण गोयल ने रेवन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक में दिए निर्देश
सेक्टर 11 और 16 के 5 लाख रुपये से उपर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर शोरुम भी सील होंगे
पंचकूला। नगर निगम पंचकूला की रेवन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक में महापौर कुलभूषण गोयल ने प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने पर जिमखाना, रैड बिश्प, गर्वनमेंट प्रेस, एचएसआइडीसी, बिजली निगम, प्राइवेट होटल होलीडे इन और अंसल बिल्डिंग को सील करने के निर्देश दिए हैं। तीन घंटे चली बैठक में महापौर कुलभूषण गोयल ने पिछले वर्ष की प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स रिकवर नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पिछले वर्ष 25 करोड़ रुपये का टारगेट था, लेकिन रिकवरी 11 करोड़ रुपये की ही हुई थी। इस वर्ष 25 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स रिकवर करने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों से लगभग 100 करोड़ रुपये की रिकवरी की जानी है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को सेक्टर 11 और 16 के 5 लाख रुपये से उपर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के शोरुम भी सील करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मोबाइल लाइंस और मोबाइल टॉवर कंपनियों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल महीने में मोबाइल लाइंस कंपनियों से एक करोड़ 44 लाख रुपये की रिकवरी हुई है। महापौर ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह मेें नोटिस देकर मोबाइल लाइंस काटने की कार्रवाई शुरु की जाए। मोबाइल लाइंस के 50 करोड़ और मोबाइल टॉवर कंपनियों से 50 करोड़ रुपये वसूलने हैं। पिछले साल मोबाइल टॉवर कंपनियों से 6 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई थी। एक सप्ताह में 7 करोड़ रुपये और आने की उम्मीद हैं। इंड्स, बीएसएनएल, एटीएस के टॉवर कंपनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महापौर ने स्टांप डियूटी तुरंत मंगवाने के निर्देश दिए। स्टांप डियूटी के 48 करोड़ रुपये जल्द आने की उम्मीद है और वर्ष 2021-22 के 10 करोड़ रुपये लाने के निर्देश दिए है। महापौर ने शालीमार मॉल की पैमाइश तुरंत करने के लिए कहा। अधिकारियों ने बताया कि शालीमार के प्रॉपर्टी टैक्स का 31-3-2021 तक केस चल रहा है और वर्ष 2022-23 के लिए 10 दिन में पैमाइश पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वीटा बूथ मालिकों से किराया लेने के निर्देश हैं। बैठक में मोबाइल टॉयलेट्स और मार्केट टॉयलेट्स ठेकेदार के काम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महापौर ने मोबाइल टॉयलेट्स कांट्रेक्टर की 50 प्रतिशत और मार्केट टॉयलेट्स कांट्रेक्टर की 25 प्रतिशत पेमेंट 1 अप्रैल 2022 से रोकने के निर्देश दिए। सामुदायिक केंद्र में छोटे, धार्मिक कार्यक्रम एवं नगर निगम स्टाफ के परिजनों के कार्यक्रमों के लिए आधी राशि ली जाएगी। सड़क एवं पार्कों पर कार्यक्रम की राशि जमा नहीं करवाने पर दुगुनी राशि वसूली जाएगी। जितने भी मकान एवं कमर्शियल संस्थानों के नक्शे चैक करने के निर्देश दिए।याशी कंपनी द्वारा किए गए प्रॉपर्टी सर्वे में ज्यादातर डाटा गलत फीड करने पर महापौर ने उसकी पेमेंट ना करने के निर्देश देते हुए कंपनी प्रबंधन को सारा डाटा ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा, संदीप सोही, सोनिया सूद, सुशील गर्ग, डीएमसी दीपक सूरा, एक्सइएन जेडटीओ, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे।