फरीदाबाद में कूड़ा उठाने वाली कंपनी ने निगम कमिश्नर के आदेश को दिखाया ठेंगा

फरीदाबाद । शहर का कूड़ा उठाने वाली ‘ईको ग्रीन कंपनी’ के अधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव का आदेश नहीं माना। कंपनी के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों के मद्दनेजर निगम प्रशासन ने 10 मई को कंपनी के अधिकारियों को तलब किया था। कंपनी के अधिकारियों ने हाजिर होने की बजाय लिखित जवाब पहुंचाया।  कंपनी के अधिकारियों के रवैये से नाराज अनीता यादव ने तत्काल इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक बुलाई। सभी को हिदायत दी कि कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सख्त कदम उठाएं। अन्यथा इस कंपनी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा जाएगा। ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को अब 13 मई को तलब किया गया है।  निगम कमिश्नर ने कहा कि फरीदाबाद के तीन वार्डों 12, 27 और 35 का चयन स्मार्ट वार्ड बनाने के लिए किया गया है। तीनों वार्डों में बड़े डस्टबिन रखे जाएंगे। डस्टबिन में एकत्र कचरे का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.