फरीदाबाद में तेज बारिश, गर्मी से राहत

फरीदाबाद। मानसून की पहली बरसात ने स्मार्ट सिटी के लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। गुरुवार दोपहर ढाई बजे तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से किसान भी खुश हैं। किसानों को उम्मीद है इससे धान की फसल को फायदा होगा।गांव छांयसा निवासी किसान संजय भाटी का कहना है कि यह बरसात धान की बुवाई के लिए बेहतर है। अच्छी सिंचाई हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि तेज गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी थीं। गुुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे के बाद अचानक आसमान में बादल घिर गए और दोपहर करीब ढाई बजे हुई बरसात से लोगों के चेहरे खिल गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.