फर्जी वेबसाइट से नौकरी देने का फर्जीवाड़ा उजागर, आयुष मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली । फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आयुष पेशेवरों को नौकरी देने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस तरह की दो वेबसाइट्स आयुष मंत्रालय की पकड़ में आई हैं। इस मामले पर आयुष मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए लोगों को ऐसे विज्ञापनों से सावधान रहने को कहा है। इन विज्ञापनों में नौकरी के लिए पंजीकरण शुल्क भी मांगा जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने साफ किया है कि भर्ती से संबंधित ऐसा कोई विज्ञापन मंत्रालय ने नहीं जारी किया है।
इस संबंध में आयुष अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अखबारों और सोशल मीडिया में आयुष वेलनेस सेंटरों में पेशेवरों की भर्ती के विज्ञापन दिए जा रहे हैं। इनके नाम पर भोले भाले लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इन वेबसाइट में आयुषग्राम भारत, ब्लॉगस्पॉट के लिंक दिए जा रहे हैं। इन वेबसाइट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि ऐसे  विज्ञापनों के झांसे में न आएं और आवेदन करने से पहले वेबसाइट की जांच कर लें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.