फिर दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, वायु प्रदूषण पहुंचा 306 पर

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। वायु प्रदूषण से सबसे बुरा हाल गाजियाबाद का है। यहां के निवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को पूरे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 पर दर्ज किया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता का स्तर 406 रहा। केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का (एक्यूआई) पीएम 2.5 185 और पीएम 10 300 पर दर्ज किया गया है जो एक ‘बेहद खराब’ श्रेणी के स्तर में आता है,  तो दूसरा ‘खराब’ श्रेणी के स्तर में पाया गया है।

सफर के अनुसार वायु प्रदूषण से दिल्ली के अन्य शहरों का भी हाल अत्यंत खराब है। यहां पर भी लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली के धीरपुर में 395, दिल्ली विश्वविद्यालय में 369, लोधी रोड में 333, पूसा में 340, दिल्ली आईआईटी के पास 327 और एयरपोर्ट (टी3) में 327 पाया गया गया है। इन सभी जगहों पर वायु प्रदूषण गुणवत्ता पीएम 2.5 के स्तर पर मापी गई है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के चांदनी में पीएम 2.5 429 और पीएम 10 430 दर्ज किया गया, जो दोनों स्तर में बेहद खराब श्रेणी वाले वायु प्रदूषण में माना जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों और सफर ने पूर्वानुमान में बताया था कि शुक्रवार-शनिवार तक प्रदूषण और खराब स्तर तक पहुंच सकता है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में रहने वाले पिछले 15 अक्टूबर से वायु प्रदूषण के मार झेल रहे हैं । 27 अक्टूबर की दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। 3 नवम्बर को दिल्ली-एनसीआर में हालात और ही खराब हो गए, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 के पार चला गया था। इसके बाद आनन-फानन में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने वाली एजेंसियों ने तमाम उचित कदम उठाए। पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण से राहत मिली लेकिन दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी की ओर बढ़ चला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.