बंजर जमीन पर तैयार हुआ पार्क

हरियाणा एमएलए हॉस्टल के सामने विधायकों के लिए सैर की सुविधा

चंडीगढ़ । हरियाणा एमएलए हॉस्टल के सामने बंजर पड़ी जमीन पर मात्र 3 माह में हरा-भरा पार्क विकसित कर दिया है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने बुधवार को इस पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर अनेक विधायक और विधान सभा के अधिकारीगण उपस्थित रहे। एमएलए फ्लैट में रहने वाले विधायकों और उनके परिजनों के लिए आसपास सैर करने की उपयुक्त जगह उपलब्ध नहीं थी। इसके साथ ही एमएलए फ्लैट और एमएलए हॉस्टल के बीच खाली पड़ी जगह परेशानी का सबब बनती जा रही थी। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने इस जगह पर पार्क विकसित करने का निर्णय लिया। 1.41 एकड़ जमीन पर 90.10 लाख रुपये की लागत से बने इस पार्क में 422 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक विकसित किया गया है। पार्क का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है। पार्क को भव्य बनाने के लिए यहां 42 प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। पार्क के बीचोंबीच बड़ा फव्वारा, एक गजीबो और बैठने के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 24 लाइट पोल और 90 फोकस लाइट स्थापित की गई है। घास और पौधों की सिंचाई के लिए ऑटोमेटिक सिंचाई प्रणाली का प्रयोग किया गया है। पार्क को मात्र तीन माह में तैयार करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अवर सचिव मुकेश गुप्ता और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सराहना की है। इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण, वरुण चौधरी, नरेंद्र गुप्ता, अमित सिहाग, विधान सभा सचिव राजेंद्र नांदल, अतिरिक्त सचिव सुभाष चंद्र शर्मा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.