बंसल और खेर पंचायती राज ख़त्म करने के दोषी : धवन

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरमोहन धवन अपने डोर टू डोर प्रचार चुनाव प्रचार के लिए गांव बड़हेड़ी पहुँचे।  जहाँ जुझार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों नें धवन का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने आप उम्मीदवार धवन को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।  स्थानीय लोगों नें धवन से कहा कि हम सभी ग्रामीण पिछले 20 सालों से राजनीतिज्ञों के हाथों ठगते आ रहे हैं।  पहले 15 साल पवन बंसल ने फिर 5 साल तक किरण खेर ने ठगा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पहले कांग्रेस के पवन बसंल ने 9 पंचायतों को खत्म किया और अब किरण खेर ने शहर की 13 पंचायतों का नगर निगम में विलय कर पंचायती विरासत को ही खत्म कर दिया और तो और लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के झूठे वादे कर पिछले 20 सालों से दोनों ही पार्टियों ने मुर्ख बनाया है। पंजाबी और हिंदी भाषा को भी वो चंडीगढ़ प्रशासन में मान्यता दिलाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों बुरी तरह से विफल रहे हैं। इसलिए इस बार हम आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरमोहन धवन को ही भरी मतों से विजयी बनायेगें। 

आप उम्मीदवार हरमोहन धवन ने गांव बड़हेड़ी में प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें आश्वासित किया कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो पंचायतों को फिर से बहाल करवायेगें, लाल डोरे से बाहर बने मकानों को नियमित करवायेगें और साथ ही हिंदी और पंजाबी को चंडीगढ़ प्रशाशन में लागू करवायेगे। इतना प्यार और मान सम्मान देने पर धवन ने लोगों का धन्यवाद किया।  आज शाम को सतिंदर धवन ने आम आदमी पार्टी की महिला विंग के साथ सेक्टर 38 आवासीय क्षेत्र और ऊन बाजार में लोकसभा प्रत्याशी हरमोहन धवन के लिए अपना प्रचार जारी रखा। निवासियों ने‘आप’ उम्मीदवार हरमन धवन को अपना वोट और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.