बजट बढ़ाने पर सरकार का आभार – कुलभूषण गोयल

चंडीगढ़। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने स्थानीय निकाय विभाग का बजट बढ़ाने पर सरकार का आभार जताया है। बजट में सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और कोई नया कर नहीं लगाया है। बजट आर्थिक विज्ञान के पैरामीटर के नियमों के अनुरूप बनाया गया है ताकि अगली पीढी इसे असानी से वहन कर सकें। कोई अवसर भी बर्बाद न हों, ऐसा भी बजट में ध्यान रखा गया है। प्रदेश में शहरी विकास और आवास क्षेत्रों के लिए 5,893 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि गत वर्ष की तुलना में यह 11.1 प्रतिशत अधिक है। बजट में दिव्य नगर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये तथा बड़े शहरों में सीवरेज के रखरखाव पर 200 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.