बजरंग दल ने दिल्ली की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

हरिद्वार। दिल्ली में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा 100 वर्ष से अधिक पुराने देवी मन्दिर को तोड़े जाने के विरोध में बजरंग दल उत्तराखंड प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील के नेतृत्व में गुरुवार को चंद्राचार्य चौक पर पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित  करते हुए संगठन मंत्री सुनील ने कहा कि चोरी के इल्जाम में पकड़े गए तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग में मृत्यु को मुद्दा बनाकर देश में विशेष समुदाय द्वारा अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। बावजूद इसके केंद्र सरकार मौन है। देश में धर्म विरोधियों के खिलाफ बजरंग दल पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगा।
प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि अध्यात्मिक भूमि कहे जाने वाले देवभूमि हरिद्वार के मंगलौर में राज्य सरकार की अनुमति पर बन रहे स्लॉटर हाउस को किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हुए एकलव्य हत्या पर राज्य सरकार पीड़ित परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद एवं एकलव्य की चारों बहनों की पढ़ाई और परवरिश की जिम्मेदारी पर सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले, अन्यथा बजरंग दल राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करेगा। 

आंदोलनकारियों में प्रांत संयोजक अनुज वालिया, प्रांत बल उपासना प्रमुख सौरभ चौहान, जिला संयोजक नवीन, सहसंयोजक जितेंद्र गुलशन, रोहित चौधरी, सुरक्षा प्रमुख ललित बजरंगी, गोरक्षा प्रमुख रोहित शास्त्री, प्रखंड संयोजक अंगद, दीपक राजपूत, अमित मुल्तानिया, निशांत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.