बठिंडा , संगरूर से नहीं मिल रहे कांग्रेस को ठोस उम्मीदवार , दिल्ली में बैठक आज

चंडीगढ़ , पंजाब में उम्मीदवारों की घोषणा करने में कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल में ‘ पहले आप -पहले आप ‘ वाला खेल चला हुआ है। वैसे तो कांग्रेस बठिंडा, फ़िरोज़पुर , श्री आनंदपुर साहिब व संगरूर से उमीदवार तय करने में पशोपेश में है , परन्तु पार्टी फ़िरोज़पुर और बठिंडा से अकाली दल के साथ पहले आप वाली खेल में है। कांग्रेस चाहती है कि इन दोनों सीटों पर पहले अकाली दल अपने उम्मीदवारों की घोषण करे तो बाद में कांग्रेस भी मुकाबले में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी , इधर अकाली दल भी इसी विचार में है। कांग्रेस अपने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही है और अन्य 7 उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने के लिए आज , शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली में बैठक हो रही है। कांग्रेस के सूत्र बताते है कि कांग्रेस फ़िरोज़पुर और बठिंडा को छोड़ के अन्य लोक सभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। 
पंजाब के प्रत्याशियों के लिए कल , शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई थी , उसका कोई खास परिणाम नहीं निकला। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ दिल्ली में ही है और आज कांग्रेस मामलों की प्रभारी आशा कुमारी के साथ इन लोगों की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ बैठक होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हो सकता है। पंजाब की संगरूर सीट पर आप ने भगवंत मान को और शिरोमणी अकाली दल ने पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा को टिकट दिया है। इसी क्षेत्र के प्रभावशाली वर्तमान मंत्री विजय इंद्र सिंगला लोक सभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है। कांग्रेस को यहाँ से कोई ठोस उम्मीदवार नहीं मिल रहा। कांग्रेस के यही स्थिति बठिंडा में भी है , जहा से अकाली दल के संभावित उम्मीदवार बादल परिवार की सदस्य और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल होगी। कांग्रेस यहाँ से वित् मंर्ती मनप्रीत सिंह बादल अथवा मंत्री नवजोत कौर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को टिकट देने के इरादे में था , परन्तु दोनों ही यहाँ से चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.