बलबीर सिद्धू ने 107 स्पैशलिस्ट डॉक्टरों समेत 482 मैडीकल अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

गुरमिंदर सिंह: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ 107 माहिर डॉक्टरों समेत 482 मैडीकल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के अनुसार इस कदम से कोविड महामारी के दौरान राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को और मज़बूती मिलेगी। 107 माहिर डॉक्टरों, जिनको जिला अस्पतालों और सब-डिविजऩल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए लगाए जाने की संभावना है, इनमें 19 ई.एन.टी., 32 पैथोलोजिस्ट, 7 मैडिसन, 18 आँखों के माहिर, 4 मनोरोग माहिर, 11 चमड़ी और 16 ऑर्थो माहिर भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा, एमरजैंसी सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए 375 नए मैडीकल अधिकारी (जनरल) भर्ती किए गए हैं।

यह कदम, जिससे कोविड के विरुद्ध पंजाब की लड़ाई को मज़बूती मिलेगी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ‘घर-घर रोजग़ार’ योजना के अंतर्गत नौजवानों को रोजग़ार मुहैया कराने सम्बन्धी राज्य सरकार के रणनीतिक कदमों का एक हिस्सा है। इस फ्लैगशिप स्कीम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने साल 2017 से लेकर 2019 तक कुल 7000 डॉक्टरों और पैरा-मैडीकल स्टाफ की भर्ती की थी, जबकि अन्य 3940 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.