बस की चपेट में आने से युवती की मौत

ज़ीरकपुर: अंबाला चंडीगढ़ हाइवे वीरवार करीब 3 बजे  सी.टी.यू चंडीगढ़ डिपो की बस की चपेट में आने से एक युवती  की मौत हो गई, जिस की पहचान सिमरन हाल निवासी रायपुर कलां चंडीगढ़ के तौर पर हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सिमरन अपने किसी जानकार के साथ एक्टिवा पर सवार होकर जीरकपुर से रायपुर कलां स्थित अपने घर को जा रही थी । जब वह अंबाला चंडीगढ़ पर स्थित मेट्रो माल से एक्टिवा पर सवार होकर शर्मा फार्म के नज़दीक फलाई ओवर पर जैसे ही चढ़े तो पीछे से अंबाला से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू बस ने कथित तौर पर स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी चालक कमलेश कुमार  बायीं और गिर गया जबकि पीछे बैठी युवती दाहिनी और गिर गई जिससे बस के टायर ने उसके  सर को कुचल दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस ने शव को एम्बुलैंस के जरिए डेरा बस्सी के सिवल अस्पताल में रखवा दिया और आगामी करवाई शुरू कर दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.