बस से भिड़ी कार, कांग्रेस नेता की मौत

शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर शोघी में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस और एक कार में टक्कर हो गई। कार सवार प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश की मौके पर ही मौत हो गई। बस के सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि महेश (47) शिमला के जुन्गा के रहने वाले थे। वह अपनी कार एचपी 52ए-7754 से सोलन से शिमला की तरफ जा रहे थे। शोघी कस्बे में होटल गुडलक के पास सामने से आ रही बस एचपी 64-6508 से भिड़ंत हो गई। बस शिमला से हरिद्वार जा रही थी। कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही बालूगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पुलिस का मानना है कि कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वह सोलन की तरफ से गलत दिशा में आ रही थी, इसी के चलते बस से भिड़ंत हो गई। फिलहाल, हादसे से कांग्रेस नेता के परिजनों और पार्टी को गहरा सदमा लगा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.