बारिश का कहरः खतरे के निशान की ओर बढ़ने लगी चमोली की नदियां

घाट और थराली में हुई सबसे अधिक बारिश
गोपेश्वर। चमोली में मानसून की दस्तक के साथ ही नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। चमोली की पिंडर, अलकनंदा और नंदाकिनी का जल स्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ने लगा है। हालांकि अभी नदियां खतरे के निशान नीचे बह रही है। लेकिन बुधवार की रात्रि से रूक-रूक कर हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार चमोली जिले की पिंडर नदी जल स्तर 768.04 मीटर हो गया है जबकि खतरे का निशान 773 मीटर है। ऐसे ही अलकनंदा 953.50मीटर पर बह रही है जबकि खतरे का निशान 957.42 मीटर और नंदाकिनी 867.18 मीटर पर बह रही है, नंदाकिनी में खतरे का निशान 871.70 मीटर है। वहीं जनपद में हुई बारिश में तहसीलवार  चमोली में पांच मिमी, गैरसेण में एक मिमी, कर्णप्रयाग1.60, पोखरी में सात, थराली 17.1 तथा घाट में 21 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.