बाल दिवस के अवसर पर ‘ऑन द स्पॉट’ राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला। भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय ने देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चलाया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (राज्यों-पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश-चंडीगढ़ के लिए नोडल एजेंसी के रूप में) द्वारा आज ‘ऊर्जा संरक्षण 2022’ पर ‘ऑन द स्पॉट’ राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 5वीं, 6वीं और 7वीं (ग्रुप ‘ए’) और 8वीं, 9वीं और 10वीं (ग्रुप ‘बी’) के लिए थी जिसमें से 330 प्रतिभागियों यानी प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक समूह के 55 बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया था।
​श्री बनवारी लाल पुरोहित, राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक, यूटी. चण्डीगढ़ इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री संजय श्रीवास्‍तव, अध्यक्ष, बीबीएमबी ने मुख्य अथिति का समारोह में आगमन पर स्वागत किया। अध्यक्ष, बीबीएमबी और बीबीएमबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल नंगल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
दर्शकों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साह के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की। उन्होंने प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक समूह के पहले तीन विजेताओं को 50,000 रुपये, 30,000 रुपये और 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार देते हुए विजेताओं तथा उनके अभिभावकों एवं अध्‍यापकों को बधाई दी। प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से उपविजेता प्रतिभागियों को प्रत्येक समूह के लिए 7500 की राशि के दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
​बीबीएमबी के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बच्चों की पेंटिंग की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और इस तरह के सुंदर चित्रों में ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय को चित्रित करके और अपने आसपास इलाके में प्रभावी ढंग से अच्छी आदतों को विकसित करने की क्षमता रखते हैं। श्री बलवीर सिंह सिंहमार, निदेशक/सुरक्षा एवं परामर्शी सह नोडल अधिकारी, बीबीएमबी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.